March 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

क्राइस्ट ॲकॅडमी स्कूल एंड जूनियर कॉलेज का शानदार प्रदर्शन

महाराष्ट्र (राष्ट्र की परम्परा)
लागोरी एसोसिएशन की ओर से आयोजित आठवाँ राष्ट्रीय लागोरी चैंपियनशिप, रत्नागिरि में महाराष्ट्र के लड़कों ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य की गरिमा में चार चाँद लगाए। यह प्रतियोगिता 28 जून से 30 जून 2024 तक चली। महाराष्ट्र टीम में वाशिम, पालघर, रायगढ़, मुंबई, पुणे, ठाणे जिले के खिलाड़ियों की सहभागिता रही | महाराष्ट्र संघ ने ग्रुप स्टेज पर शीर्ष स्थान प्राप्त कर सेमी फायनल में प्रवेश किया | टीम ने सेमी फायनल में बिहार राज्य पर 2-1 से जीत हासिल कर फायनल मे प्रवेश किया | अंतिम मुकाबले में गोवा और महाराष्ट्र की काटे की टक्कर में गोवा ने महाराष्ट्र को 1-2 से पराजित कर विजय हासिल की | ठाणे जिले की ओर से महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले क्राइस्ट ॲकॅडमी स्कूल एंड जूनियर कॉलेज, नवी मुंबई के अथर्व भोसले एवं सुजल पवार ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन किया।