July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस द्वारा रात्रि भ्रमण एवं संदिग्धों से जमा तलाशी दो अदद देसी तमंचा कारतूस बरामद

भाटपार रानी/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)

देवरिया जिले की बनकटा पुलिस के द्वारा 07/ जून 024 को रात्रि गस्त भ्रमण के दौरान दो संदिग्ध लोगों से पूछताछ एवं जमा तलाशी के दौरान दो/दो नग अवैध तमंचा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस बरामद कर संदिग्धों को गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 118/2024 धारा 03/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया है जिनके नाम पता क्रमशः प्रिंस यादव पुत्र वीरेंद्र यादव ग्राम सोहनपुर टांडी टोला, निलेश रावत पुत्र संजीत रावत ग्राम नोनार पांडेय थाना बनकटा हैं। प्राप्त समाचार के मुताबिक पुलिस अधीक्षक देवरिया के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा लोक प्रिय पुलिस क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बनकटा अमित कुमार राय के नेतृत्व में 07 जून 024 को रात्रि गस्त में भ्रमण के दौरान दो संदिग्धों से पूछताछ एवं जमा तलाशी के दौरान दो/दो नग अवैध तमंचा 315 बोर एवं जिन्दा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया एवं उक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 118/2024 धारा 03/25 आयुध अधि0 पंजीकृत किया है जिनके नाम पता क्रमशः 1/प्रिंस यादव पुत्र वीरेंद्र यादव ग्राम सोहनपुर टांडी टोला, 2/निलेश रावत पुत्र संजीत रावत ग्राम नोनार पांडेय थाना बनकटा है उक्त की गिरफ्तारी यूपी बिहार सीमा के रामकोला चट्टी चौराहे से 500 मीटर पहले वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश दुबे द्वारा मय हमराह उप निरीक्षक अनिल कुमार राय, सुशांत पाठक,का0 नामवर यादव,का0 आशीष सिंह द्वारा दोनों संदिग्धों को जमा तलाशी ले कर गिरफ्तार किया गया है। उक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर सक्षम न्यायालय देवरिया को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेज दिया है।