March 26, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीएम-एसपी ने लिया रूट डाइवर्जन का जायजा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा )। मंडलायुक्त बस्ती मंडल, बस्ती अखिलेश सिंह व पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आरके भारद्वाज के निर्देशन मे जनपद में कावंड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा रूट डाइवर्जन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जनपद के दुर्गा मन्दिर, मगहर में रूट डाइवर्जन के दौरान श्रावण मास-कांवड़ यात्रा में शिव भक्त कावड़ियों के सुरक्षित आवागमन आदि व्यवस्थाओं सहित कानून एवं शान्ति व्यवस्था तथा सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने के दृष्टिगत विभिन्न बिन्दुओं पर सम्बंधित अधिकारियों से तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।