April 27, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन कराए जाने के लिए डीएम/ एसपी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

बलरामपुर।(राष्ट्र की परम्परा)अगस्त माह में प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा को नकल विहीन ,सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार द्वारा प्रस्तावित परीक्षा केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज,एमडीके बालिका इंटर कॉलेज, बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज, एमपीपी इंटर कॉलेज, भगवती आदर्श इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया गया एवं अभ्यर्थियों के परीक्षा कक्ष में बैठने की व्यवस्था , सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम, प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका स्ट्रांग रूम आदि का जायजा लिया गया।
इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक जिन कक्षाओं में परीक्षा कराई जानी है सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करा ले तथा परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों के मोबाइल आदि रखने के लिए केंद्र से पर्याप्त दूरी पर स्थल बनाए जाने , अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए दिशा सूचक बोर्ड आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ले।
परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार , डीआईओएस एवं अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।