April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सेंट थॉमस स्कूल की कार्यप्रणाली से अभिभावकों में आक्रोश

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय स्थित मिशनरी सेंट थॉमस स्कूल, खलीलाबाद में अभिभावकों की समस्याओं को गंभीरता से नहीं सुना जाता है। जिससे अभिभावकों में व्यापक नाराजगी है। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब वे अपने बच्चे की समस्याओं को लेकर स्कूल गए। तो स्कूल के स्टाफ ने उन्हें फादर से मिलने नहीं दिया।
अभिभावक रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब वे सोमवार को स्कूल गए। तो स्टाफ ने उन्हें बताया कि फादर बरदहिया बाजार ब्रांच पर गए हैं। जब वे बरदहिया बाजार ब्रांच पर गए। तो उन्हें बताया गया कि फादर नेदुला वाले ब्रांच पर हैं। जब वे पुनः नेदुला ब्रांच पर गए। तो स्टाफ ने उन्हें फादर से मिलने नहीं दिया।
इसी क्रम में कई अभिभावकों ने बताया कि वे अपने बच्चों की समस्याओं को लेकर स्कूल आते हैं। लेकिन उन्हें फादर से मिलने नहीं दिया जाता है। इससे अभिभावकों में आक्रोश है। उनका कहना है कि स्कूल की इस लापरवाही का खामियाजा कभी ना कभी विद्यालय प्रबंधन को झेलना पड़ सकता है।
अभिभावकों ने सवाल उठाया है कि जब उन्हें फादर से मिलने नहीं दिया जाता है, तो वे अपने बच्चों की समस्याओं को लेकर किसके पास जाएं। इससे स्कूल की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
ज्ञात हो कि ईसाई मिशनरी द्वारा संचालित सेंट थॉमस स्कूल स्कूल की दो शाखाएं जिला मुख्यालय पर संचालित होती हैं। जिनके बीच अभिभावक पीस रहे हैं।