December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिलाधिकारी ने ट्रीटमेंट प्लांट छोड़हर का किया निरीक्षण

निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने नगर पालिका परिषद बलिया सीवरेज पुनर्गठन योजना के अन्तर्गत निर्माणाधीन सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी),छोड़हर का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता,निर्माण खण्ड,उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) पीयूष मौर्य से परियोजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि निर्माण कार्य समयबद्ध तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित किया जाय। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 20 एमएलडी हैं तथा मार्च 2025 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।