December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आधा दर्जन छात्रों को गुजरात मे अडानी कंपनी में मिला रोजगार

चयनित छात्र सेफ्टी आफिसर के पद पर करेंगे योगदान

मैरवा (राष्ट्र की परम्परा)। नगर के मेन रोड स्तिथ हँसनाथ मार्केट में चल रहे प्रीमियम सेफ्टी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट के आधा दर्जन छात्र गुजरात मे सेफ्टी आफिसर के पद पर चयनित हुए है। कई माह से बेरोजगार बैठे छात्रों को कोर्स कंप्लीट कर रोजगार मिलने से उनके चेहरे पर मुस्कान दिखने लगा है। चयनित होने वाले छात्रों में दरौली के सरहरवा गांव के दीपक कुमार यादव, पुनक के गोलू कुमार, पिपरहिया के अंगद सिंह, आसांव के बिकऊर गांव के धनजी यादव, अनुराग पांडेय है। संचालक अभिषेक सिंह ने बताया कि छात्रों को गुजरात के मुंद्रा में स्तिथ अडानी कंपनी में रोजगार मिला है। उन्होंने यह भी बताया की कंपनी के द्वारा ऑफर लेटर छात्रों को मेल आईडी पर भेज दिया गया है। 30 नवंबर को कंपनी में ज्वाइन कर अपने सपने को साकार करेंगे। उन्होंने सैकड़ो गरीब युवाओ को अभी तक रोजगार दिला चुके है। उन्होंने गरीब व असहाय युवकों को निःशुल्क कोर्स वाला बैच शुरू हो गया है।उन्होंने यह भी बताया की छात्रों को बेहतर से बेहतर शिक्षा देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराया जायेगे।