कौड़ीराम/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जिले के कौड़ीराम विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मलवली के सुमही गांव में बिना किसी नोटिस अथवा प्रस्ताव के ग्राम प्रधान द्वारा गुंडई के बल पर घर की बाउंड्री तोड़कर अवैध रूप से सार्वजनिक नाली बनाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमही गांव निवासी दुर्गेश मिश्र ने बताया कि उनके घर की मकान की बाउंड्री को उनकी अनुपस्थिति में ग्राम प्रधान द्वारा चुनावी रंजिश लेकर गांव के कुछ अपराधिक तत्वों के सहयोग से घर की बाउंड्री तोड़कर, जबरन नाली का पाइप डलवाकर सार्वजनिक नाली बनवा दिया गया है। मिश्र ने बताया कि आश्चर्य है कि योगीराज में भी बिना किसी प्रस्ताव अथवा नोटिस के कुछ भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों को ग्राम प्रधान द्वारा अपने प्रभाव में लेकर नंबर की जमीन में नाली निकलवा देना जांच का विषय है। उक्त के संबंध में प्रार्थी द्वारा मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल उप जिलाधिकारी बांसगांव सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार प्रार्थना पत्र देकर अपने घर से नाली हटाए जाने का अनुरोध किया जा रहा, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। मिश्रा ने जन सूचना के तहत भी मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के माध्यम से खंड विकास अधिकारी कौड़ीराम को बाउंड्री तोड़कर प्रधान द्वारा नाली निकल जाने के संदर्भ में सूचना मांगी गई है, लेकिन आज तक एक महीना पूरा होने के बाद भी प्रार्थी को कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई है। उन्होंने उक्त प्रकरण की त्वरित निष्पक्ष जांच करते हुए प्रार्थी के घर से नाली हटाए जाने एवं दोषी ग्राम प्रधान के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
शराब की तस्करी में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार
डीएम ने विद्युत विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक की
संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी निरीक्षण