यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखेगा रेलवे
वाराणसी(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को छठ यात्रियों की वापसी यात्रा में भीड़ क्लियरेंस के लिए सीवान स्टेशन सीवान-वाराणसी सिटी-सीवान 05175/05176 स्पेशल गाड़ी तथा सीवान स्टेशन होकर विभिन्न महानगरो के लिए 13 स्पेशल ट्रेने सीवान होकर विभिन्न महानगरों के लिए चलाई गईं । इसी क्रम में कल 12 नवम्बर,2024 को सीवान स्टेशन से 11 स्पेशल ट्रेनें विभिन्न महानगरों के लिए चलाई जाएँगी ।
इसी क्रम में थावे स्टशन से होकर गाड़ी सं-05194 मुंबई सेन्ट्रल-छपरा एवं गाड़ी सं-05161 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी चलाई जाएँगी ।
छठ महापर्व के सम्पन्न होने के पश्चात वापसी यात्रा में रेल यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल कर्मयोगी/रेल सेवक पूरी मुस्तैदी से तैनात हैं । छठ यात्रियों की वापसी यात्रा में होने वाली भीड़ को देखते हुए सीवान स्टेशन पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा सतर्कता बरतते हुए पूरी सुरक्षा के साथ छठ यात्रियों एवं वरिष्ठ रेल यात्रियों को सुरक्षित आवाजाही में अपनी सेवाएं प्रदान की जा रहीं हैं।
वापसी यात्रा में रेलयात्रियों की भीड़ को कतारबद्ध कर ट्रेनों में चढ़ाया जा रहा है। टिकट काउंटर पर रस्सियों से बैरिकेट बनाकर पंक्तियों में टिकट दिलाया जा रहा है। प्लेटफॉर्म पर भीड़ का ओवरफ्लो रोकने के लिए अस्थाई बैरिकेट एवं रस्सियों का प्रयोग किया जा रहा है। इसके साथ-साथ ध्वनि विस्तारक यन्त्रो की सहायता से यात्रियों को प्रबंधन निर्देश दिये जा रहे है और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
छठ पूजा के बाद अपने-अपने काम पर लौट रहे छठ यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेल कर्मयोगी/रेल सेवक पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
सीवान स्टेशन परिसर में छठ यात्रियों के लिए बनाए गए होल्डिंग एरिया में स्पेशल गाड़ियों के समय से पूर्व आये यात्रियों को रखा जा रहा है , स्टेशन अधीक्षक के कक्ष में छठ पूजा के लिए बने नियंत्रण कक्ष से स्टेशन ,गाड़ियों एवं प्लेटफार्मो पर होने वाली गतिविधियों पर सी सी टी वी मॉनिटरिंग रूम से नजर रखी जा रही है तथा आवश्यकता अनुसार भीड़ प्रबंधन हेतु निर्देश दिए जा रहे है।
सीवान स्टेशन में एकल प्रवेश एवं एकल निकास मार्ग निर्धारित किया गया है। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त आरक्षित/अनारक्षित टिकट काउंटर खोले गए हैं। स्टेशन पर 8 घण्टे की तीन शिफ़्ट में साफ -सफाई,वाटर बूथों पर पेय जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। छपरा स्टेशन से गुजरने वाली छठ स्पेशल गाड़ियों एवं छठ पर्व के पश्चात सिवान से आवागमन करने वाले यात्रियों का रिकार्ड मेनटेन किया जा रहा है ।
छठ पूजा के अवसर पर वाराणसी मंडल द्वारा छठ यात्रियों की सुविधा हेतु पर्याप्त संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलाई गई हैं इसके साथ ही छठ यात्रियों की भीड़ के प्रबंधन हेतु मंडल के छपरा एवं सीवान स्टेशनों पर छठ यात्रियों के लिए होल्डिंग एरिया का निर्माण किया गया है, जहाँ यात्रियों को उनकी स्पेशल गाड़ियों की प्रतीक्षा करने की सुविधा दी गयी है जो उनको अनावश्यक भीड़ –भाड़ में होने वाली भगदड़ जैसी परेशानियों से बचाकर उनकी यात्रा को सुगम ,सुखद और सुविधाजनक बनाने में मददगार रहा है।
वाराणसी द्वारा छठ महापर्व पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भीड़ प्रबंधन सहित अन्य कई कदम उठाए गए हैं । यात्री सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसके लिए स्टेशनों पर रेल सुरक्षा बल निरंतर चौकसी बरत रहे हैं । अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए कुछ प्रमुख स्टेशनों पर डॉग स्क्वायड के साथ रेल सुरक्षा बल की तैनाती की गई है । महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं मदद हेतु ट्रेनों एवं प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ की अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की टीम तैनात की गयी है। वाराणसी मंडल में रेलवे सुरक्षा बल,राजकीय रेल पुलिस, स्काउट एंड गाइड के सदस्यों को भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है ।
यात्रा टिकट प्राप्त करने में दिक्कत ना हो इसके लिए सीवान समेत प्रमुख मेला स्टेशनों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टिकट काउंटर एवं एटीवीएम के लिए अतिरिक्त फैसिलिटेटर का प्रावधान किया गया है । जहरखुरानी की घटनाएं ना हो, इसक लिए ट्रेनों की निगरानी की जा रही है और ऐसे मामलों पर नियंत्रण के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है ।
पैदल उपरी पुल/प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया पर विशेष ध्यान के साथ स्टेशनों पर और ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में आरपीएफ एवं जीआरपी की तैनाती की गयी है । लंबी दूरी की ट्रेनों की सामान्य बोगियों में यात्रियों के चढ़ते समय धक्का-मुक्का न हो, इसके लिए आरपीएफ एवं जीआरपी द्वारा ज्यादा भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ाने की व्यवस्था की गयी है । इसके मद्देनजर ऐसे सभी स्थलों पर सुरक्षा एवं निगरानी हेतु सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है ।
स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल के जवान किसी भी स्थान पर भीड़ एकत्रित होने से रोक रहे हैं तथा यात्रियों को उनकी गाड़ी आने के समय पंक्तिबद्ध कर ट्रेन में चढाने और उतार कर सुरक्षित बाहर निकालने में मदद दे रहे हैं साथ ही आसक्त एवं दिव्यांग यात्रियों को भी आवश्यकतानुसार मदद कर रहे हैं ।
यथा संभव वापसी यात्रा हेतु छठ विशेष गाड़ियों का आगमन प्लेटफार्म सं-01 पर निर्धारित किया जा रहा है ,यथा संभव पहले से निर्धारित गाड़ियों के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है ।
छठ पर्व सम्बंधित सभी स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पुल ,आगमन एवं प्रस्थान द्वार ,बुकिंग विंडो पर लाइन लगवाने तथा प्लेटफार्मों पर भीड़ को नियंत्रित करने हेतु पर्याप्त संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान तैनात किये गये हैं ।
More Stories
शराब की तस्करी में आधा दर्जन से अधिक गिरफ्तार
डीएम ने विद्युत विभाग के योजनाओं की समीक्षा बैठक की
संरक्षित रेल संचलन सुनिश्चित करने के लिए सेफ्टी निरीक्षण