बहराइच/ (राष्ट्र की परम्मपरा) जनपद बहराइचके विकासखंड पयागपुर अंतर्गत ग्राम सहस्ररावा ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर गांव में स्वर्ग द्वार निर्माण कराए जाने की उठाई मांग! सहस्ररावा निवासी व समाज सेवी अजीत कुमार शुक्ला, पंडित मुरलीधर शुक्ला आदि ने, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश पोर्टल के माध्यम से बताया कि गांव व आसपास अंतिम संस्कार के लिए स्थान न होने से ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, जनहित को ध्यान में रखते हुए गांव के आसपास अंतिम संस्कार के लिए स्वर्गद्वार का निर्माण होने से भूमिहीन लोगों को अंतिम संस्कार करने में आने वाली समस्या का समाधान हो जाएगा,
उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय जनता के हितों को देखते हुए स्वर्गद्वार बनाए जाने के लिए, इस पुनीत कार्य के लिए अपना खुद क्यों ना जमीन देना पड़े,
समाजसेवियों ने कहा कि कब्रिस्तान के लिए तो जमीन चिन्हित कर कब्रिस्तान बन गया लेकिन हिंदू समाज के लिए गांव में अंतिम संस्कार के लिए अभी तक स्वर्ग द्वार का निर्माण नहीं हो पाया है, जिससे लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है,
समाजसेवियों ने गांव मे इस समस्या के समाधान कराए जाने की मांग उत्तर प्रदेश शासन से की है,
More Stories
एक यूनिट रक्त बचाएगा तीन जिंदगी : प्रो.पूनम टंडन
चोरी की सात बाइक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
भाजपा ने शुरू किया बूथ अध्यक्षों का चुनाव