
सुनीता विलियम व नोबल विजेता रिचर्ड रॉबर्ट्स को डी.एससी की मानद उपाधि देने का लिया निर्णय
भाटपार रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
हमारे पूर्वज हमारे धरोहर के तहत भाटपार रानी तहसील क्षेत्र स्थित बनकटा विकास खण्ड क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत भूड़वार निवासी डॉक्टर अरुण कुमार पांडेय कुलसचिव वृज विश्वविद्यालय से संपर्क किया। जो उनके यहां सुनीता विलियम व नोबल विजेता रिचर्ड रॉबर्ट्स को वृज विश्वविद्यालय के प्रस्तावित पंचम दीक्षांत समारोह में मानद उपाधि देने का निर्णय बृज विश्वविद्यालय अकादमी परिषद एवं प्रबंध मंडल की बैठक दिनांक 21/01/025 में निर्णय लेते हुए डॉक्टर ऑफ साइंस (ऑन रेसिस कोर्स)डी.एससी की मानद उपाधि देने का निर्णय लिया है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा मानद उपाधि से उन प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विभूषित किया जाता है जो कि अध्ययन के किसी क्षेत्र अथवा सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान दिया हो। उपरोक्त दोनों ही अपने अपने क्षेत्र में विशिष्ट लोगों को यह मानद उपाधि माह अप्रैल 2025 में प्रस्तावित पंचम दीक्षांत समारोह में दी जाएंगी। जो कि भारत वंशिय एवं प्रसिद्ध अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पांड्या गुजरात के मेहसाणा के मूल निवासी थे। वहीं नौसेना में अधिकारी रही सुनीता विलियम्स ने मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री ली हुई है।
हमारे पूर्वज हमारे धरोहर के क्रम में ही पारिवारिक जानकारी के मुताबिक डॉक्टर अरुण कुमार पांडेय। कुलसचिव वृज विश्वविद्यालय जो कि इनके पिता/परिवार अपने मूल ग्राम भूड़वार से निकल कर कुशीनगर के हाटा कस्बे में स्थित एक इंटर कालेज में प्रधानाचार्य एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभिन्न पदों पर भी रहे हैं।
More Stories
योगी सरकार में सुदृढ़ हो रहे नदियों के तटबंध बाढ़ से बचेंगे गांव
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जगदीशपुर में पनीर की छापेमारी मिले चार नमूने
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद