March 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डीडीयूजीयू ने जारी की 2025 की छुट्टियों की सूची

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने आगामी वर्ष 2025 के लिए अवकाश सूची जारी कर दी है। इस सूची को विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि सार्वजनिक अवकाश, स्थानीय अवकाश और निर्बन्धित अवकाश का निर्धारण सुनियोजित तरीके से किया गया है। उन्होंने कहा कि यह सूची विश्वविद्यालय और संबंधित महाविद्यालयों के शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रबंधन को सरल बनाएगी।