January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना कागजों तक सिमटी

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत विद्युत विभाग में लागू मुफ्त समाधान योजना तोड़ रही लोगों की कमर
मिली जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की तरफ से एक मुक्त समाधान योजना जो पिछले वर्ष 2023 में लागू हुई थी वह योजना आज लोगों की कमर तोड़ दी है गरीब किसान मजदूर विद्युत उपभोक्ता सभी लोगों के लिए यह योजना भारी पड़ रही है! जहां एक तरफ वर्ष 2023 में नवंबर माह से एक मुफ्त समाधान योजना लागू हुई थी जिसमें एक मुफ्त जमा करने पर ब्याज दरों में 100% की छूट मिल रही थी वहीं दूसरी तरफ 12 किस्तों में भी बकाया भुगतान किये जाने का नियम लागू हुआ था! जिसमें तमाम विद्युत बकायेदारो ने किस्त के वास्ते अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जो समय से अपना किस्त भी जमा करते रहे! इसके बाद भी उनके नाम से बाकीदार घोषित दिया गया जिसको लेकर विद्युत उपभोक्ताओं में हाहाकार मच गया है! ग्राम पंचायत झाला तरहर निवासी नेहा पांडे ने बताया किअपने भारी भरकम विद्युत रकम को जमा कर विद्युत विभाग से छुटकारा पाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा कर अपना पैसा समय-समय पर जमा करती रही जिसका किस्त फाइनल होने के बावजूद भी बिजली विभाग की लापरवाही के चलते 23000 रुपए बाकीदार बना दिया है! विद्युत उपभोक्ता नेहा पांडे कहती है कि विद्युत विभाग ने एक प्रकार से धोखाधड़ी किया है ! इसी प्रकार अन्य तमाम उपभोक्ता विद्युत विभाग का चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही ! जहां एक तरफ महंगाई ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है वहीं दूसरी तरफ
बिजली विभाग की इस बड़ी लापरवाही के चलते गरीब किसान मजदूर लोगों की कमर टूट चूकी है विद्युत विभाग की तरफ से लागू एक मुफ्त समाधान योजना हवा हवाई साबित हो रहा है इस संबंध में जबउपखंड अधिकारी अश्वनी कुमार पांडे से बात किया गया तो उन्होंने बताया की किस्तों में विद्युत बिल जमा समय पर नहीं हो पाई और बिल डिफॉल्ट कर गई इसी वजह से पैसा ब्याज के साथ बढ़कर आ रहा है देखना है कि विद्युत विभाग इस कमी को कब तक और कैसे दूर कर सकेगा!