March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राजभवन में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डीडीयू की टीम रवाना

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की 16 सदस्यीय टीम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजभवन लखनऊ में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शुक्रवार को रवाना हुई।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं नाटक और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे। टीम का नेतृत्व करने वाले छात्र-छात्राएं वैदेही शरण, तनीषा यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, लाभांश गुप्ता, कलश कुमारी, कनक कुमारी, आशीर्वाद श्रीवास्तव, गर्विता राय, सुधांशु, सक्षम, सिद्धि पांडे, संध्या और आदर्श।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम की समन्वयक प्रोफेसर दिव्यारानी सिंह तथा इस 15 सदस्य टीम के टीम मैनेजर के डॉक्टर हर्षवर्धन सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के साथ विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग जिसकी अध्यक्षता कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी।