
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l एम्स थाना क्षेत्र के ग्राम जंगल सिकरी निवासी राजेन्द्र यादव की 13 हजार स्क्वायर फीट जमीन है। उक्त भूमि को जबरन कब्जा करने हेतु मन्दिर के सेवक के नाम पर हौशिला सिंह ने शुक्रवार को अधिकारी को मिलाकर जबरन जमीन को 31 लाख में खरीदने की प्लान पर, राजेन्द्र यादव को थाने से फर्जी महिला से मुकदमा दर्ज करा दिया। पीडित राजेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी व अपने पुस्तैनी जमीन की रक्षा हेतू गुहार लगाया है। मुख्यमंत्री ने हौशिला सिंह व मदद करने वाले अधिकारी के विरुद्ध जांच करने का आदेश कर दिए हैं।
मालूम हो कि एम्स थाना क्षेत्र के जंगल सिकरी निवासी राजेन्द्र की पुस्तैनी 13 हजार स्क्वायर फिट जमीन है, जिसको लेने के लिए हौशिला सिंह जो अपने को मन्दिर का सेवक बता कर स्थानीय अधिकारी व थाना को अपने आधिपत्य में करते हुए एक महिला को खड़ा कर फर्जी मुकदमा राजेन्द्र यादव का मोबाइल डाल कर दर्ज करा दिया, जो सीडीआर और सीसी कैमरे में राजेंद्र अपने घर मौजूद है। लेकिन लगातार हौशिला सिंह ने पुलिस अधिकारी के सांठ गांठ से राजेन्द्र को प्रताडित करने लगे । पीडित भू-स्वामी मन्दिर पहुंच कर मुख्यमंत्री से अपनी पीडा सुनाया, पीडीत का पीडा सुन मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हौशिला सिंह व उसके मददगार अधिकारी की गोपनीय जांच कर कड़ी कार्यवाही करें। बतादें कि अपने दबंगई से करोड़ों की जमीन को मात्र 31 लाख रुपये में खरीदने की नियत बना कर राजेन्द्र यादव को पुलिसिया मिली भगत से प्रताडीत कराने लगे। सूत्रों की माने तो हौशिला सिंह मन्दिर का सेवक नहीं है बल्कि उसे मन्दिर में आने से रोक है। क्यों कि वह सीएम के नाम पर अपना करोबार चलाता और पुलिस विभाग पर अपना भौकाल जमाये रहता है, चुकी मन्दिर का आदमी बताने पर लोग चुप्पी साध ले रहे हैं।
More Stories
नावालिका को बलेरो ले गई :पुलिस पर हैं सत्ता के दबाव में आरोपी छोड़ने जैसे गंभीर आरोप
जनता के हक के लिए होगा संघर्ष-विजय रावत
युवक की गोवा में मौत गांव में कोहराम