January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गो तस्कर गिरफ्तार

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर के कुशल निर्देशन में रोकथाम अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के कुशल नेतृत्व मे थाना सिकन्दरपुर पुलिस को मिली सफलता।

बुधवार को प्रभारी निरीक्षक अपराध नरेश कुमार मलिक हमराहीगण के साथ अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत नगरा मोड़ कस्बा सिकन्दरपुर में घूम रहे थे कि मुखबीर सूचना कि कुछ व्यक्ति जो गोस्तर है कुछ गोवंश को वाहन से लेकर इसी रास्ते गोबध के लिए क्रूरता पूर्वक बांधकर मनियर की तरफ जाने वाले है। कि कुछ देर बाद पिपक वाहन नगरा मोड़ की तरफ आते हुए दिखायी दी कि रोकने का इशारा किया तो गाड़ी मे बैठे व्यक्ति गाड़ी को पीछे कर उतर कर भागना चाहे की हम पुलिस वालो द्वारा दोनो व्यक्तियो को आवश्यक बल प्रयोग कर पकड़ लिया गया। दोनो व्यक्तियो से बारी बारी नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम 1.वकील कुमार राम पुत्र हीरालाल राम निवासी गंगापुर थाना हल्दी उम्र करीब 28 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम 2.इन्द्रजीत यादव पुत्र बब्बन यादव निवासी रामगढ़ तिलिया टूक थाना हल्दी जनपद करीब 21 वर्ष बताया तथा पिकप का पीछे डाला खोलकर देखा तो 02 अदद गाय पास में दबी हुयी 01 अदद नवजात बछड़ा बरामद हुआ। उपरोक्त पकड़े गये व्यक्तियों से सख्ती से पुनः पूछताछ किया गया तो दोनो बताये कि हम लोग गोवंश छपिया से लाकर बध हेतु बिहार ले जाते है अभियुक्तगणों का यह कार्य धारा 3/5A/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अपराध बताते हुये समय करीब 06.00 बजे गिरफ्तार किया गया। गायो को पिकप से उतारकर उनको चारा पानी की व्यवस्था कराया गया बरामद वाहन का कागजात मांगने पर नही दिखा सके उपरोक्त वाहन को धारा 207 MV ACT मे सीज किया गया। जिसमें विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।