सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)। नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच मझौली मोड में सड़क किनारे मछली ,मुर्गा व बकरे का मांस बेचने को लेकर स्थानीय लोगों ने पुनः मंगलवार को उपजिलाधिकारी को पत्र देकर शिकायत की आपको बताते चले कि पूर्व में मछली मंडी सलेमपुर नगर पंचायत के पीछे रेलवे ओवरब्रिज के नीचे चल रहा था जिसे रेलवे ने बीते कुछ समय पहले साफ सफाई अभियान के तहत हटाया था जिसके बाद सभी मछली व्यवसायियों को नदावर पुल के समीप सरकारी भूमि दी गई थी जहां उन्होंने मछली ,मुर्गा मिट का व्यवसाय करना था लेकिन बावजूद इसके मछली ,मुर्गा व बकरा मांस व्यवसाई मझौली के मोड पर सड़क किनारे अपनी दुकानों को लगाने लगे जिसको लेकर इसके पूर्व में भी दो बार स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत की जा चुकी है।कामरेड सतीश कुमार का कहना है कि विद्यालय ,मेडिकल व घनी आबादी क्षेत्र है मछली ,मुर्गा मांस के अवशेष पदार्थो के सड़ने से दुर्गंध प्रदूषण और गंदगी फैल रही है । बलविंद्र मौर्या का कहना है कि गंदगी के साथ साथ सड़क जाम की समस्या बन रही है जिससे आए दिन दुर्घटना हो रहा है ।
More Stories
बाइक चोरी: युवक ने पुलिस को दी तहरीर, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
सनातन धर्म में कल्पवास का महत्व
पी.डी.ए. जागरूकता सप्ताह जनता को जागरूक करने का काम करेगा -विजय रावत