मऊ (राष्ट्र की परम्परा)। पुलिस अधीक्षक इलमारन व अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के निर्देशन के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोपागंज रविन्द्रनाथ राय के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम द्वारा श्री जगरूप विधि महाविद्यालय इंदारा ने महिला हितों को ध्यान में रखते हुए नए कानून के विषय में छात्र एवं
छात्राओं को जागरूक किया गया। थानाध्यक्ष रविंद्र नाथ राय ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक करना है । वहीं एसआई नीतेश चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भर को सशक्त बनाने के लिए मिलन शक्ति अभियान को प्रभावी ढंग से चला रही है । वहीं एसआई प्रियंका सिंह हेड कास्टेबल निरमा आदि ने भी सुरक्षा हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी । वहीं थानाध्यक्ष ने नए आपराधिक कानूनों के तहत भी विद्यार्थियों और नागरिकों को जानकारी दी गई। उन्होंने ने बताया कि हाल ही में लागू हुए भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, और भारतीय साक्ष्य संहिता का उद्देश्य न्याय व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और नागरिक-हितैषी बनाना है। इसके अलावा त्वरित न्याय, नागरिक हित में बदलाव, गंभीर अपराधों पर कठोर दंड, पारदर्शी व जवाबदेही , इत्यादि। वही छात्र छात्राओ ने मिशन शक्ति के उद्देश्यों व नए कानूनों के बारे में जानकारी पाकर काफी उत्साहित थे ।
मिशन शक्ति के तहत कोपागंज पुलिस ने छात्रों को नए कानूनों की दी जानकारी
RELATED ARTICLES
