October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सी.एम.ओ. ने किया निर्माणाधीन सीएचसी का निरीक्षण

निर्माण कार्य से सन्तुष्ट नही दिखे- सी.एम.ओ.

उतरौला/बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा)। गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने रेहरा बाजार में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत 374.14 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, डॉ. रस्तोगी ने निर्माणाधीन भवन की प्रगति की समीक्षा की और शेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सी एंड डीएस (सिविल एंड डिपार्टमेंटल सर्विस) के अवर अभियंता को आदेशित किया कि वे अवशेष निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर भवन को स्वास्थ्य विभाग के अधीन हस्तांतरित करने की प्रक्रिया पूरी करें। निरीक्षण के दौरान डॉ. उत्कर्ष मिश्रा और अवर अभियंता राम मनोरथ मौर्य भी उपस्थित थे। सीएमओ ने भवन की निर्माण गुणवत्ता और निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
भवन के पूरा होने के बाद, यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। डॉ. रस्तोगी ने उम्मीद जताई कि निर्माण कार्य जल्द पूरा होगा और स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर तरीके से उपलब्ध होंगी।