October 9, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खेत में लगी फसल काट फेक रहे पटीदार

महिला द्वारा लगाई जा रही फसल बचाने की गुहार ।

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) उपजिलाधिकारी कोर्ट में मुकदमा लंबित होने के बावजूद भी विपक्षियों द्वारा बार बार काट दी जा रही मैं पीड़ित महिला की फसल ।मामला ग्राम चांदपलिया थाना सलेमपुर का है । प्राप्त सूचना के अनुसार ममिता देवी अकेले अपनी पुत्री के साथ गांव में रहती है । इनका अपने ही पाटीदार से जमीन के बटवारे का विवाद लंबे समय से चल रहा था । जिसमे इनके पटीदार के पक्ष में फैसला आ गया लेकिन फैसला आने तक ममित्ता देवी द्वारा सारे खेतो में फसल लगाई जा चुकी थी । फैसला आने के बाद हलका लेखपाल मय टीम मौके पर पहुंचे और दोनो लोगो के बीच बटवारा कर दिया और आदेशित किया की फसल काटने के बाद आप अपनी जमीन जोत लेना लेकिन मौके पर ऐसा नहीं हुआ अब इनके पाटीदार द्वारा आए दिन इनको प्रतारित किया जा रहा है और इनके खेत में लगी फसल उखाड़ कर फेकी जा रही है । इस संदर्भ में ममिता देवी द्वारा पुलिस और राजस्व विभाग के जिम्मेदारों के पास आए दिन गुहार लगाई जा रही है लेकिन इनकी समस्या का कोई समाधान निकलता नहीं दिख रहा है । राजस्व नियम के अनुसार जिसने फसल खेत में लगाई है फसल काटने का अधिकार भी उसी का होता है ।