बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड क्षेत्र पथरदेवा के बंजरिया स्थित मदर डिवाइन पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे पर्व के अवसर पर बुधवार को स्कूल परिसर में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसे देख सभी लोग मंत्रमुग्ध हो गए।वही शिक्षकों ने बच्चो को क्रिसमस की विशेषता बताई।क्रिसमस ईसाइयों का महत्वपूर्ण त्यौहार है।ईसाई समुदाय के लोग इस त्यौहार को बहुत ही धूम धाम और उत्साह के साथ मनाते हैं।इसी दिन प्रभु ईशा मसीह या जीसस क्राइस्ट का जन्म हुआ था।इस दौरान स्कूल के बच्चे सेंटा क्लाज की वेश में आए व सुंदर प्रस्तुतियां दी।और उपहार स्वरूप बच्चो को चॉकलेट्स देकर हर्षित किया।इस मौके पर प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल ने सभी बच्चों ,अभिभावकों, स्कूल स्टाफ को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक बीएन सिंह पूर्व प्रवक्ता जौरा इंटर कॉलेज एवं पूर्व प्रधानाचार्य बंजरिया जूनियर हाई स्कूल ज्योत्सना देवी विद्यालय एवं इआरपी मंत्री शिक्षक संघ ब्लॉक तरकुलवा राजेश सिंह पटेल, प्रबंधक डॉ विवेक सिंह पटेल, प्रिंसिपल अर्चना मैम ने बच्चों का प्रोत्साहन किया।इस मौके पर शिक्षक अंगद चौरसिया, खुर्शीद अनवर, आकाश गौतम ,राजकुमार यादव, जैनुद्दीन खान,पवन केसरी,चंद्रकला सिंह, तहजेबा खातून,पूजा यादव, प्रतिभा सिंह, प्रियंका यादव आदि मौजूद रहे।
More Stories
हीरक जयंती वर्ष में आर्टिस्ट इन रेजीडेंस योजना शुरू करेगा गोविवि
विकास में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जांच की मांग पड़ी भारी प्रधान समर्थक पर पिटने के लगे आरोप
डॉ. भीमराव अबंडेकर के सम्मान में संविधान गौरव अभियान का आयोजन