
बाइक सवार गंभीर रूप से हुआ घायल
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। परसा मलिक थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिकौरा गांव के समीप नौतनवां- ठूठीबारी मुख्य मार्ग पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब कीचड़ से फिसलती सड़क पर एक बाइक और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए रतनपुर सीएचसी भेजा गया, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त समाचार के भारी बारिश और अवैध मिट्टी खनन के चलते सड़क पर कीचड़ इस कदर फैल चुका है कि आम राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। दुर्घटना स्थल के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के सामने सड़क पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो चुकी है। आए दिन लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। घायल युवक की पहचान निचलौल क्षेत्र के निवासी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में हुई है।ग्रामीणों ने अवैध मिट्टी खनन को हादसे का मुख्य कारण बताया। उनका कहना है कि क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चल रहा है,और मिट्टी ढोने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी इस गंभीर समस्या पर आंखें बंद किए हुए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध मिट्टी खनन पर तुरंत रोक लगाई जाए और सड़क की नियमित सफाई कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। इस संबंध मे थानाध्यक्ष परसा मलिक योगेन्द्र कुमार राय ने बताया कि घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
सिंगापुर भेजने के नाम पर 25 लाख की ठगी, कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
सार्वजनिक नाला पर अतिक्रमण रोकने के सम्बंध में ग्रामोंणो किया विरोध
नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएसबी संग लोगों ने निकाली रैली