August 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मुंबई एयरपोर्ट व टर्मिनस को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में निकली अफवाह


गहन तलाशी के बाद भी नहीं मिला कोई विस्फोटक पदार्थ, पुलिस ने शुरू की कॉलर की तलाश

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दहशत का माहौल उस समय बन गया, जब छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) को बम से उड़ाने की धमकी भरे कॉल्स मिले। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई गहन जांच के बाद यह धमकियां महज अफवाह साबित हुईं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहला धमकी भरा फोन मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष में दोपहर के समय प्राप्त हुआ। कॉलर ने दावा किया कि सीएसएमआईए के टर्मिनल 2 पर बम रखा गया है और वहां विस्फोट होने वाला है। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और बम निरोधक दस्ता (BDDS), श्वान दस्ता और स्थानीय पुलिस ने तत्काल हवाई अड्डे पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

कुछ ही समय बाद दूसरा फोन आया, जिसमें कहा गया कि बम विस्फोट शाम सवा छह बजे होगा। जांच में यह सामने आया कि दोनों कॉल एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए थे।

इसी प्रकार की एक और धमकी रेलवे पुलिस नियंत्रण कक्ष को भी मिली, जिसमें सीएसएमटी स्टेशन पर विस्फोट की बात कही गई। यहां भी बीडीडीएस और श्वान दस्ते ने स्टेशन की गहन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ये कॉल्स अफवाह निकली हैं। कॉल करने वाले व्यक्ति की पहचान और लोकेशन पता लगाने की प्रक्रिया जारी है। मामले में संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

जनता से अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। इस तरह की शरारतपूर्ण हरकतों को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी
घटना के बाद से हवाई अड्डे और रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है, वहीं सुरक्षा एजेंसियां लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।