January 16, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गरीब परिवार के लिये मसीहा बनें ब्लॉक प्रमुख

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । विकास खण्ड नवाबगंज के ग्राम पंचायत मिर्जापुर चहलवा के मजरा शहादत पुरवा का है जहां राधेश्याम नामक व्यक्ति की पत्नी की हालत बहुत खराब थी उनके कूल्हे का ऑपरेशन होना था डॉक्टरों ने लाखों का खर्च बताया था और राधेश्याम दैनिक मजदूर हैं ।उनके पास आयुष्मान कार्ड भी नहीं था इसलिए मन मारकर बैठ गये और कह रहे थे कि अब पत्नी को कोई बचा नहीं सकता है क्योंकि न तो उनके पास धन था न ही खेत की उसे ही बेचकर इलाज करवाएं जा सकें।

इस बात की खबर जब ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज जयप्रकाश सिंह को मिली तो तत्काल पीड़ित के घर पहुंच कर उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से ₹500000 की व्यवस्था करवाई और उसका इलाज कराया। उनकी पत्नी पूर्णता स्वस्थ हैं ऑपरेशन हुआ है ऑपरेशन भी निशुल्क हुआ है साथ ही दवाई भी निशुल्क मिली हैं राधेश्याम ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री और नवाबगंज ब्लॉक प्रमुख जयप्रकाश सिंह को धन्यवाद दिया है।