September 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अजीबो‐गरीब: चपरासी ने डीएम से घूस में बराबर हिस्सा दिलाने की मांग

जौनपुर (राष्ट्र की परम्परा)l जिले के शाहगंज के नायब तहसीलदार शैलेन्द्र कुमार सरोज के कार्यालय के प्राइवेट चपरासी राजाराम यादव ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घूस की रकम से बराबर हिस्सा दिलाने की मांग की हैl
डीएम को दिए पत्र में प्राइवेट चपरासी ने लिखा है कि हम झगड़ा कर वसूलते हैंl नायब तसीलदार दो अन्य प्राइवेट चपरासी को एक-एक हज़ारों रुपये देते हैंl जबकि मुझे 500 रुपये देते हैंl शिकायत का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने जाँच करने का दिया हैl