March 22, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एक ही रात दो भाइयों के घरों में भीषण चोरी

बलिया(राष्ट्र की परम्परा) पंदह गांव में एक ही रात दो घरों में भीषण चोरी होने से ग्रामवासियों में सनसनी फैल गई है।पीड़ित दोनों आपस में भाई है।पीड़ितों ने इस सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दे दिया पंदह डेरा निवासी नमोनारायण यादव के परिवार के सदस्य शनिवार की रात में भोजनोपरान्त कमरों में सोए हुए थे।उसी दौरान रात करीब 2 बजे चोर आये और दीवाल फांद कर मकान के अन्दर प्रवेश कर गए।अन्दर पहुंचे चोरों ने सबसे पहले उन कमरों के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर दी जिनमें परिवार के सदस्य सोए हुए उसके बादचोर उस कमरे में घुसे जिस में समान रखे हुए थे और बक्स व अटैचियाँ ले कर चले गए।इस दौरान चोरों के मकान में घुसने की भनक परिवार वालों को लग गई थी किन्तु वे कमरे से बाहर निकलने में असमर्थ थे ।क्योंकि उनकी कुड़ियां बाहर से बन्द थीं।चोरी गए बक्स व अटैचियाँ में 35 हजार नकद सहित जेवर,कीमती कपड़े,बर्तन आदि थे।उसी दौरान चोर नमोनारायण के छत के सहारे बगल में स्थित उनके भाई रामनाथ यादव के मकान में भी उतर गए और 3 बक्स ले कर चले गए जिनमे 5 थान जेवर,भैंस के बिक्री का 80 हजार रुपया नकद रखा था।इस दौरान चोरों ने दोनों मकानों से करीब 500 मीटर दूर जा कर बक्सों एवं अटैचियों को तोड़ कर उनमें पड़े समान ले कर फरार हो गए।चोरों के जाने के बाद सूचना पा कर पहले पुलिस की 112 गाड़ी तत्पश्चात थाना प्रभारी विकास चन्द पाण्डेय ने मौके पर पहुंच आवश्यक पूछताछ कर चोरी के पर्दाफाश हेतु लग गए