
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में भीमपुरा थाना पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद करने के साथ ही अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
भीमपुरा थाने पर वादी मुकदमा द्वारा तहरीर दिया गया कि मेरी नाबालिक पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 137 (2), 87, 61(2) बीएनएस पंजीकृत कर जांच-पड़ताल शुरु कर दिया। शनिवार को भीमपुरा थानाध्यक्ष मदन पटेल मय हमराह उप निरीक्षक मो. वहीद, कां. घनश्याम यादव व महिला कां. पूजा यादव क्षेत्र में मामूर थे।
इसी बीच, मुखबीर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में आकाश साहनी पुत्र बुद्धु साहनी (निवासी सिधागर घाट, थाना कासिमाबाद, जनपद गाजीपुर) को भीमपुरा चौराहे से गिरफ्तार करने के साथ ही अपहृता को बरामद कर नियमानुसार परिजनों को सुपुर्द कर दिया। विवेचना के दौरान न्यायालय के समक्ष पीड़िता के बयान के आधार पर मुकदमा में धारा 65(1) बीएनएस व 5 (एल)/ 6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गई।
More Stories
राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा: डंपर से टकराई आल्टो कार, पांच की मौत
गुलशन यादव हत्याकांड: दो और इनामी आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू व बाइक बरामद
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहे सड़क निर्माण में कमियां, अधिशासी अभियंता ने किया निरीक्षण