December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भागवत कथा आत्म-ज्ञान, मोक्ष और आनंद की ओर ले जाती हैं – घनश्याम नंद ओझा

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जनपद के ग्राम ठाकुरदेवा पोस्ट बरडीहादल जिला देवरिया में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराते हुए कथावाचक घनश्याम नंद ओझा ने भगवान की कथा भक्तों को श्रवण कराया जिसमें उन्होंने भागवत कथा के मानव और मानव जीवन में भक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला कहा कि भागवत भक्ति रूपी गंगा से जो भी मानव अस्नान करता है उसे भगवान भव सागर से स्वयं पार करा देते है । भागवत कथा के महत्व को सुनाते हुए उन्होंने भागवत कथा को मोक्ष कारी कथा बताया । आगे इन्होने कहा कि भक्ति अंततः आत्म-ज्ञान, मोक्ष और आनंद की ओर ले जाती है।इस दौरान कथा यजमान राजेंद्र तिवारी, हरेंद्र तिवारी,जयप्रकाश तिवारी आदि के साथ सैकडो की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे ।