December 3, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बच्चों और ट्रान्सजेंडरों को विधिक सहायता हेतु तत्पर है प्राधिकरण: एडीजे

अपर जिला जज की अध्यक्षता में समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं पराविधिक स्वयं सेवकों के साथ बैठक संपन्न

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सर्वोच्च न्यायालय के रिट पेटिशन संख्या 1011/2022 सुप्रियो उर्फ सुप्रिया बनाम यूनियन ऑफ इंडिया में सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गए दिशा-निर्देशों तथा जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। जिसमे समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति राकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में बच्चों एवं ट्रान्सजेंडर के अधिकारों से सम्बंधित विषयों पर संयुक्त जागरूकता शिविर के आयोजन हेतु चर्चा हुई, चर्चा में शिविर आयोजन की तिथि तथा स्थान के साथ-साथ जागरूकता के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गयी।
इसके अतिरिक्त अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न थानों एवं तहसीलों पर तैनात पराविधिक विधिक स्वयं सेवको के साथ भी बैठक किया गया तथा निर्देशित किया गया क्षेत्र में ऐसे ट्रान्सजेंडर जिनको विधिक सहायता की आवश्यकता हो उनसे समस्या की जानकारी लेकर कार्यालय के संज्ञान में लाएं ताकि उनको हर संभव विधिक सहायता प्रदान किया जा सके।