December 14, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय, बलिया द्वारा जिला स्तरीय जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन 05 नवम्बर,को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया। जिसका उद्धाटन कपिल देव राम, उप निदेशक, नेहरू युवा केन्द्र बलिया द्वारा कुश्ती बाउट को हाथ मिला कर किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि को जवाहर लाल यादव, क्रीड़ाधिकारी, बलिया द्वारा बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। 52 पलवानों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ मेहनत और लग्न के साथ दृणसंकल्प होकर खेल के क्षेत्र में जनपद, प्रदेष व देष का नाम रौषन करने हेतु आषिर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर अजय प्रताप साहू, उप क्रीड़ा अधिकारी, अजय राज सिंह, सच्चितानन्द राय, धमेन्द्र पाण्डेय, रोहित भारद्वाज, आदि उपस्थित रहे। जिसमें 53 कि0 भार वर्ग में प्रथम शनि कुमार, द्वितीय राज सिंह तृतीय रवि वर्मा, 57 कि0 भार वर्ग में प्रथम चन्दन यादव, द्वितीय गोलू गुप्ता तृतीय कृष्ण कुमार ठाकुर, 61 कि0 भार वर्ग में प्रथम अमरेन्द्र सिंह, द्वितीय आनन्द यादव तृतीय साहिल कुमार यादव 65 कि0 भार वर्ग में प्रथम दीपक सिंह, द्वितीय विष्वजीत सिंह तृतीय दीपक कुमार यादव 70 कि0 भार वर्ग में प्रथम अब्दुल आजाद, द्वितीय नवीन कुमार यादव तृतीय लव कुष गुप्ता, 74 कि0 भार वर्ग में प्रथम आकाश कुमार, द्वितीय सुरज चौरसिया तृतीय बल्ली यादव, 79 कि0 भार वर्ग में प्रथम जय प्रकाश यादव, द्वितीय अष्वनी सिंह तृतीय दीपक यादव, 86 कि0 भार वर्ग में प्रथम विनित कुमार चौहान, द्वितीय विजेन्द्र कुमार यादव तृतीय अमित यादव, स्थान पर रहे। निर्णायक सुधीर कुमार सिंह, अरविन्द गुप्ता, धनन्जय मौर्य, मो0 उजेर आदि रहे संचालन मो0 जावेद अख्तर ने एवं क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।