
कृष्णा नगर के थाना प्रभारी प्रद्युम्न सिंह और एसीपी के कार्य की हो रही सराहना ,
लखनऊ ( राष्ट्र की परम्परा ) हिंदू समाज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव गोस्वामी के अथक प्रयत्न से आशीष यादव पर जानलेवा हमले करने वाले चार विशेष समुदाय के लड़को को जेल भेज दिया गया है और बाकी बचे भी आरोपियो को पर जल्द कारवाई होगी । लखनऊ के थाना कृष्णा नगर प्रभारी प्रद्युम्न सिंह और सहायक पुलीस आयुक्त द्वारा आरोपियो पर बीएनस 109(307)के धारा के तहत कारवाई होगी । गौरव गोस्वामी ने लखनऊ पुलिस व थाना कृष्णा नगर के इस बेहतरीन कार्य को देखते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव का कार्यक्रम अब रद्द कर सभी कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया ।
More Stories
मुरादाबाद में चलते वाहन के ड्राइवर को पड़ा हार्ट अटैक, ट्रैफिक सिपाही की सूझबूझ और CPR से बची जान
भारत–नेपाल सीमा पर जाली परमिट से बस संचालन का भंडाफोड़, तीन जिलों में FIR, STF जांच की सिफारिश
छांगुर केस में खुलासा एसटीएफ जांच में 4 अफसरों की संदिग्ध भूमिका उजागर