June 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

कार्यवाही न होने आक्रोश ग्रामीणों ने घेरा थाना

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के धनघटा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी बॉबी देओल बुधवार शाम को अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। बृहस्पतिवार को राम जानकी मार्ग, पौली के पास युवक का शव मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद कोई कार्यवाही न होता देख शुक्रवार पूर्वाह्न 11:30 बजे के आसपास छितौनी गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि बॉबी देओल की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया था।
थानाध्यक्ष राम कृष्ण मिश्र का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।