
देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)देवरिया की धरती रविवार को एक अलग ही सामाजिक चेतना की मिसाल बनी जब उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने स्वयं खनुआ नदी की सफाई में श्रमदान कर जनसहभागिता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत किया। यह दृश्य न केवल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की संवेदनशीलता को दर्शाता है बल्कि आमजन को भी यह संदेश देता है कि स्वच्छता सिर्फ जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक साझी संस्कृति है।
पखां और गढ़रामपुर गांवों से होकर बहने वाली खनुआ नदी, जो कभी अपने निर्मल प्रवाह के लिए जानी जाती थी। आज समाज के संयुक्त प्रयासों से फिर से संजीवनी पा रही है। रविवार सुबह 7 बजे से 11 बजे तक चले इस विशेष अभियान में मंत्री और डीएम ने न केवल लोगों का मनोबल बढ़ाया, बल्कि खुद फावड़ा और बाल्टी लेकर नदी किनारे जमा कूड़े को हटाया।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की सक्रियता अभियान में एक प्रेरक छवि के रूप में सामने आई। उन्होंने घाटों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और जनसमस्याओं पर स्थानीय लोगों से संवाद किया। वहीं, मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जनता से अपील की कि नदी को केवल एक जलधारा न समझा जाए, बल्कि यह हमारी संस्कृति, आस्था और पर्यावरण से जुड़ा अमूल्य धरोहर है, जिसे संरक्षित रखना हम सभी का दायित्व है।
इस अभियान में एसडीआरएफ की टीमें नावों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहीं, वहीं दो दर्जन से अधिक मछुआरों ने समर्पण भाव से सहयोग किया। तीन नावें और एक जेसीबी मशीन की सहायता से करकटहां घाट से चतर्भुज बाबा घाट तक करीब एक किलोमीटर लंबा सफाई कार्य पूरा किया गया।
स्थानीय लोगों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही। किसी ने कंधे पर कचरा ढोया, तो किसी ने पानी में उतरकर प्लास्टिक व अपशिष्ट बाहर निकाले। यह दृश्य एक जनांदोलन की अनुभूति कराता रहा।
प्रधान संघ अध्यक्ष मुरारीमोहन शाही द्वारा रखी गई पुलों पर जाली लगाने और पक्की सड़क निर्माण की मांगों पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में कृषि मंत्री और डीएम ने भगवान चतुर्भुज मंदिर में पूजन-अर्चन कर जनकल्याण की कामना की और स्व. रवींद्र किशोर शाही बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन का निरीक्षण कर ग्राम विकास की योजनाओं पर फीडबैक लिया।
More Stories
भीमहर गांव में महिला से मारपीट, पति सहित कई पर गंभीर आरोप
ब्रेकिंग नदी में डूबने से तीन युवको की दर्दनाक मौत
सिकंदरपुर थाना गेट के सामने आग लगने से दो दुकानों में भीषण नुकसान, हजार से अधिक की संपत्ति जलकर राख