April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हंगामे के बीच आवंटन प्रक्रिया निरस्त, लक्की ड्रा की मांग

भारत-नेपाल मैत्री हाट बाजार में टीन शेड रुम के लिए 257 लोगो ने खरीदा था फार्म

टेंडर के अनुसार उच्च बोली के माध्यम से हॉट बाजार के कमरे का होना था आवंटन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। निचलौल विकास खंड के ग्राम पंचायत ठूठीबारी में नव
निर्मित भारत नेपाल मैत्री हाट बाजार की टेंडर प्रक्रिया को प्रशासन ने निरस्त कर दिया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि लक्की ड्रा के माध्यम से कमरा आवंटन से पारदर्शिता और निष्पक्षता युक्त होना चाहिए। उच्च बोली का टेंडर रद्द होने के बाद लोगों ने कमरे आवंटन के लिए लक्की ड्रा की मांग को जोर- शोर से उठाया। इस मांग को मजबूती देने के लिए स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ठूठीबारी ग्रामपंचायत के नवनिर्मित भारत -नेपाल मैत्री हाट बाजार के टीन शेड कमरे के लिए दो सौ सत्तावन लोगो ने ग्राम सचिवालय से फार्म खरीदकर उपरोक्त कमरें के लिए आवेदन किया था। लेकिन उच्च बोली का टेंडर रद्द होने के बाद उपस्थित लोगों ने कमरे आवंटन के लिए लक्की ड्रा की मांग को जोर-शोर से उठाया। ग्रामीणों की मांग पर उपस्थित अधिकारियो ने लक्की ड्रा की प्रक्रिया को लागू करने का निर्णय लिया और अगली टेंडर निविदा सूचना प्रकाशन के लिए समय सीमा को बढ़ा दिया है, ताकि अधिक लोग इसमें शामिल हो सकें। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम न केवल विवादों को खत्म करेगा, बल्कि बाजार के संचालन को भी गति देगा। बाजार का उद्घाटन समारोह बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। स्थानीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और व्यापारी समुदाय के लोग मौजूद रहे है।
इस दौरान ब्लाक प्रमुख रामशंकर गौतम, खंड विकास अधिकारी शमा सिंह, एडीओ विनय पांडेय, ग्राम पंचायत अधिकारी पिन्टू रौनियार, सोनू यादव, अभिनव श्रीवास्तव, अकाउंटेंट मार्कण्डेय पटेल, समाजसेवी अतुल रौनियार, विनोद मद्धेशिया, सचिंद्र सिंह, संजय कुमार, मुमताज अली, राम अचल गुप्ता, श्रीलाल मद्देशिया व कोतवाली पुलिस प्रशासन के एसआई दिव्य प्रकाश मौर्य, दिनेश गौड़, अनुराग पांडेय, कांस्टेबल अंशुम, निलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे हैं।