
मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
मानखुर्द के जीजा माता भोसले चाल पारधी पाड़ा में लंबे समय से बिजली की आपूर्ति नहीं कराई गई थी। जिसके कारण यहां के रहिवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।पारधी पाड़ा के निवासियों को बिजली के अभाव में हो रही दिक्कतों को देखते हुए आदिवासी पारधी महासंघ मुंबई प्रदेश के अध्यक्ष संतोष एकनाथ पवार के प्रयासों से 42 सोलर लाईट के खंबे गत दिनों लगवाए गए। इस अवसर पर निवासियों की ओर से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी पारधी समाज सेल महाराष्ट्र प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर संतोष पवार का भव्य स्वागत नागरिकों द्वारा किया गया। इसके अलावा करबला कमेटी के सभी पदाधिकारियों और मुस्लिम समाज की ओर से भी पवार का अभिनंदन किया गया और भावी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं गई।
More Stories
जीवन मित्र फाउंडेशन की ओर से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण
रमजान के पावन पर्व पर मुफ्त में राशन किट का वितरण किया गया
आदिवासी पारधी समाज की समस्याओं को लेकर शिष्टमंडल ने की कैबिनेट मंत्री से मुलाकात