
मऊ ( राष्ट्र की परम्परा )अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के संबंध में जनपद के गैस एजेंसियों के स्वामियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान पी.ओ. नेडा ने बताया कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के तहत 1 किलो वाट के उपभोक्ता को 100 यूनिट बिजली फ्री, 2 किलोवाट के उपभोक्ता को 200 यूनिट बिजली फ्री एवं 3 किलोवाट के उपभोक्ता को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलती है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त गैस एजेंसियों के स्वामियों से कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर पैनल लगवाए एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना से लाभान्वित हो। उन्होंने कहा कि एजेंसियों में कार्य करने वाले तथा उनके सहयोगी अन्य एजेंसियों को भी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के बारे में बताएं तथा सोलर पैनल लगवाने के लिए प्रेरित करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त गैस एजेंसियों सहित जनपद वासियों से अपील की कि पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित एक अच्छी पहल है। अतः अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करते हुए इस योजना का लाभ उठाएं।
More Stories
बाल आधार कार्ड नामांकन केबदल गए नियम
भाजपा में organizational बदलाव की तैयारी, जल्द घोषित होगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
सावन महीने में मनाये जाने वाले प्रमुख त्योहार और उनके महत्व