July 10, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

थाने में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, अपहरण मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था युवक


बलिया (राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने थाने में आत्महत्या का प्रयास कर लिया। जानकारी के अनुसार, यह युवक एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था।

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था। लड़की के पिता की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसके बाद शनिवार को नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ थाने पहुंची और बयान दिया कि उसे राजा खान नामक युवक लेकर गया था। बयान के आधार पर पुलिस ने रविवार को राजा खान को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था।

पूछताछ के दौरान, थाने परिसर में ही राजा खान ने अचानक किसी धारदार हथियार से अपने गले पर वार कर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने तत्काल उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच की जिम्मेदारी पुलिस उपाधीक्षक (सदर) मोहम्मद उस्मान को सौंपी गई है। इस पूरे घटनाक्रम से थाने की सुरक्षा व्यवस्था और पूछताछ के तरीके पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि थाने में युवक के पास धारदार हथियार कैसे पहुंचा। साथ ही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि आत्महत्या के पीछे कोई दबाव या प्रताड़ना तो नहीं थी।