Saturday, November 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क हादसे में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में घायल जवान की इलाज के दौरान मौत

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
तरकुलवा थाना क्षेत्र बंजरिया बाजार निवासी आर्मी जवान सड़क हादसे बुधवार को गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज के दौरान गुरुवार को लखनऊ में मौत हो गई। वह दीपावली पर्व मनाने के लिए अवकाश लेकर घर आए थे।मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गई।वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेन मार्ग बंजरिया परसौनी गांव के समीप मार्ग पर बुधवार शाम को बुलेट और पल्सर बाईकों के आमने-सामने जोरदार टक्कर में कुशीनगर जनपद के चौरा थाना अंतर्गत मोगलही गांव के रहने वाले वेल्डर धर्मेंद्र कुशवाहा 35 वर्ष की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि घटना में इनके गांव के अन्य दो साथी अर्जुन और लालबाबू गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया।जबकि घटना में तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजरिया बाजार निवासी आर्मी जवान संजय पांडे 26 वर्ष पुत्र सुरेश पांडे भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिनको चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया।जिनका इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। वह दीपावली पर्व मनाने के लिए अवकाश लेकर गांव आए थे। मौत की सूचना मिलते ही मां उमेशा देवी का रो रो कर बुरा हाल है।वही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी।मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments