
पनियरा क्षेत्र के गेहूंअना में सीएसएल एकेडमी का मामला
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के पनियरा थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह घटना तेंदुअहिया जीरो बांध पर हुई।बस सुबह स्कूल के लिए बच्चों को लाने के लिए निकला था लेकिन बारिश के कारण बांध की मिट्टी गीली हो गई थी। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर फिसलते हुए बांध के नीचे पानी के किनारे चली गई। घटना के समय बस में केवल दो बच्चे सवार थे।
प्राप्त समाचार के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र गेहूंअना में सीएसएल एकेडमी नामक एक स्कूल संचालित है। स्कूल बस सुबह बच्चों को लाने लिए जा रही थी। बारिश होने के कारण बांध की मिट्टी गीली हो गई थी। इस वजह से बस अनियंत्रित होकर फिसलते हुए बांध के नीचे पानी के किनारे चली गई। घटना के समय बस में केवल दो बच्चे सवार थे। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। बस में सवार दोनों बच्चे और ड्राइवर सुरक्षित है।
घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई।
More Stories
परीक्षा में पर्यवेक्षक
दरवाजे पर दबंगों का अवैध कब्जा, न्याय के लिए दर-दर भटक रहा परिवार
खबर छपते ही मचा हड़कंप,ग्राम प्रधान ने टीनसेड का कराया मरम्मत