
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परंपरा)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनौती लाला में खेत में पानी चलाने गई एक युवती के साथ गांव के कुछ युवकों ने मारपीट और अभद्रता की। घटना में युवती और उसकी बड़ी बहन को गंभीर चोटें आईं, वहीं बहन का मंगलसूत्र भी गायब हो गया।
पीड़िता रंजना कुमारी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गुरुवार की देर शाम वह अपने खेत में पानी चलाने गई थी, तभी गांव के कुछ युवकों ने उसके साथ गाली-गलौज और धमकी देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर युवकों ने उसके साथ अभद्रता की और हाथ पकड़ कर मारपीट की।
इसी दौरान मौके पर पहुंची रंजना की बड़ी बहन निशा देवी ने जब विरोध किया, तो आरोपितों ने उन्हें भी पीट दिया और गाली-गलौज करते हुए दोनों बहनों से अभद्रता की। इस मारपीट में दोनों को गंभीर चोटें आईं और निशा देवी का गले का मंगलसूत्र भी इस अफरा-तफरी में गायब हो गया।
घटना की जानकारी किसी स्थानीय व्यक्ति ने पीआरबी 112 पुलिस को दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गए।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हो गई है और जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
मुरादाबाद में चलते वाहन के ड्राइवर को पड़ा हार्ट अटैक, ट्रैफिक सिपाही की सूझबूझ और CPR से बची जान
भारत–नेपाल सीमा पर जाली परमिट से बस संचालन का भंडाफोड़, तीन जिलों में FIR, STF जांच की सिफारिश
छांगुर केस में खुलासा एसटीएफ जांच में 4 अफसरों की संदिग्ध भूमिका उजागर