बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l रुपईडीहा के पंचायत भवन प्रांगण में एटॉमी नामक अंतर्राष्ट्रीय कंपनी के लखनऊ जेम सेंटर के द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर को आयोजित कराने में आटोमी कंपनी के प्रतिनिधि विनोद श्रीवास्तव लखनऊ सेंटर प्रमुख आशुतोष श्रीवास्तव रुपईडीहा निवासी पत्रकार रईस अहमद पत्रकार इरशाद हुसैन का सराहनीय योगदान रहा।इस शिविर में 76 लोगो का निःशुल्क पूरे शरीर का जांच जापानी मसीन द्वारा किया गया।शिविर की शुरुआत ग्राम प्रधान रुपईडीहा हाजी अब्दुल कलीम की जांच से हुआ।इस जांच शिविर में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा जांच कराने के लिए लोगो को भीड़ देखने को मिली।इस अवसर पर रुपईडीहा के डॉ0 सनत कुमार शर्मा,पत्रकार रईस अहमद,मनी राम शर्मा, इरशाद हुसैन, रजा इमाम रिज़वी, मोहम्मद नईम रुद्रप्रताप मिश्रा सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती