
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां पोषाहार तो उठती हैं परंतु गांव में समय से वितरण नहीं करती और करती भी है तो ऊंट के मुंह में जीरा के समान। उक्त बातें विकासखंड मिठौरा ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष रघुनाथ पटेल ने बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय मिठौरा पहुंचकर जमकर बवाल काटा और ब्लाक के समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा कार्यालय सहायको व बाल विकास परियोजना अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को जितने भी पोषक आहार वितरित किए जाते हैं वह गांव तक नहीं पहुंचते या पहुचते भी हैं तो लाभार्थियों को नही मिल पाते जिसको प्रतिदिन ग्रामीण ग्राम प्रधान के दरवाजे पर पहुंच दस्तक देते हैं और आंगनबाड़ी कार्यकतियों की शिकायत कर नन्हे मुन्ने बच्चों के पोषण आहार हड़प लेने का आरोप लगाते हैं। जिसके परिप्रेक्ष्य में मिठौरा विकासखंड के प्रधान संघ अध्यक्ष रघुनाथ पटेल व महामंत्री सच्चिदानंद मौर्य ने इस पूरे मामले में ब्लाक सीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया।
उच्चाधिकारियों से जिला स्तरीय टीम गठित कर जांच कराने की मांग की है।अब देखना होगा कि प्रधान संघ अध्यक्ष का यह पहल कितना सफल होता है या फिर भैस के आगे बिन बजाने की कहावत साबित होता है लेकिन यह सत्य है कि पोषाहार विभाग की लूट से लाभार्थी त्रस्त जरूर हैं।
More Stories
देवरिया में कई विद्यालय बंद होने की आशंका,शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
प्रधानमंत्री आवास योजना की रफ्तार कछुए जैसी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य सहभोज कार्यक्रम संपन्न