February 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर ग्राम रोजगार सेवकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष बंधु मद्धेशिया एवं ब्लाक महामंत्री राहुल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में रोजगार सेवकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह को सौंप कर मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग की। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री की कृपा से लगभग 8 लाख संविदा एवं आउट सोर्सिंग पर नियुक्त कर्मचारियों का मानदेय बढ़ोत्तरी होने जा रहा है। लेकिन रोजगार सेवक7788 रूपये प्रतिमाह अल्प मानदेय पर कार्य करने को मजबूर है। ऐसे में रोजगार सेवकों का भी मानदेय बढ़ोत्तरी किया जाना जरूरी है।उन्होंने कहा कि मानदेय बढ़ोत्तरी में ग्राम रोजगार सेवकों को भी शामिल किया जाय। इस दौरान इंद्रमणि विश्वकर्मा जिला महामंत्री, संगीता पाण्डेय, कृष्ण प्रताप चंद, वीरेंद्र गुप्ता, मोहन लाल गुप्ता, धीरेंद्र यादव, जयराम शर्मा, अंजना गुप्ता, अमजद खान, शिल्पी राय, हेमलता, मीनू पाण्डेय, अंबालिका सिंह, शिव नारायण सिंह,रत्नावली पाण्डेय, परविंदर मिश्रा, रामजतन यादव, प्रतिमा उपाध्याय, बजरंगी साहनी, परशुराम, संजय चौधरी, बबीता पटेल, मनोज प्रजापति,  कैलाश नाथ, विजय शर्मा सहित विकास खंड के तमाम ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहें।