बेल्थरा ने बरहज को तीन, दो से पराजित किया
भागलपुर/ देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) भागलपुर के मेला मैदान में हो रहा फुटबॉल प्रतियोगिता श्री श्री 1008 बाबा कालीचरण का रविवार को फाइनल मैच खेला गया, इसमें बेल्थरा ने तीन दो से बरहज को हराया।
जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजेश विश्वकर्मा (आर्मी एक्स मैंने) सचिव प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी सलेमपुर, वासुदेव त्रिपाठी, अध्यक्ष मुलायम यादव, बृजभान यादव, सैफ, बूटन, आदित्य यादव, टाइगर (लाइन मैंस) अजय बसंत, हरिशंकर यादव, (रेफरी) रिंकू कुमार गोल जजमेंट सुजीत जायसवाल, कमलेश चौरसिया। लाजवाब कॉमेंटेटर फिरोज खान और बुलेट भाई जिन्होंने इस मैच में चार चांद लगा दिया। लोगों को अपनी लफ्जों से आकर्षित कर लेते हैं। और इनको सुनने के लिए दूर दराज से आए लोग तारीफों के पुल बांधते दिखे।हजारों दर्शकों के बीच अमन जायसवाल ने भी इनके साथ मैच का आंखों देखा हाल लोगों को बताते रहे। काफी जुगलबंदी से लोगों ने कमेंट्री की। बेल्थरा 3,2 से मैच को जीता। सभी खिलाड़ियों को चीटर दिया गया। विजेता टीम को ₹7000 नगद और उपविजेता टीम को ₹3000 नगद पुरस्कृत किया गया। मैच के हजारों लोग साक्षी बने काफी रोमांचक मैच रहा जिसमें 10 नंबर की जर्सी और सात नंबर की जर्सी का काफी बोल वाला रहा है।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
आपसी दुश्मनी में चचेरे भाई ने चलाई गोली, चार गोली लगने के बाद भी बची जान भरनो थाना क्षेत्र के बरांदा गांव में फैली दहशत, पुलिस जांच में जुटी
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन