
भागलपुर /देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) दाह संस्कार में आए व्यक्ति की नहाते वक्त नदी में डूब जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति लार थाना क्षेत्र के मंगरैचा निवासी नंदलाल कुशवाहा पुत्र बसावान कुशवाहा उम्र लगभग 55 वर्ष है। भागलपुर के कालीचरण घाट पर स्नान कर रहे थे जिनकी डूबने से की मौत हो गई।
जिसकी सूचना भागलपुर पुलिस चौकी को लगते ही मौके पर एस आई अरविंद, इजहार खान, मनीष चौहान, ने सिकंदर मछुआरा की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया और उसे मर्चरी हाउस देवरिया को भेज दिया।
बताया जा रहा है कि दो लोग नहा रहे थे। अचानक पैर फिसल गया और गहरे पानी में चले गए। बहुत देर तक उनकी खोजबीन की गई।नंदलाल कुशवाहा पुत्र बसावन कुशवाहा ग्राम मंगरैचा जिला देवरिया थाना लार के थे।इनके चार बच्चे हैं । दो लड़के दो लड़कियां बिट्टू कुशवाहा, धनंजय कुशवाहा, काजल कुशवाह, माधुरी कुशवाहा।
More Stories
उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला: अब आवासीय भवन में खोल सकेंगे दुकानें, शहरी कारोबारियों को मिली राहत
‘उत्तर प्रदेश आम महोत्सव-2025’ का भव्य आगाज़, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए मऊ को किया सम्मानित — नवाचार और पारदर्शिता को मिला सम्मान