
दीपक हृदय का पहले जलाओ,
तन-मन का अँधेरा पहले मिटाओ,
धरा का उठाना न आसान होगा,
गगन को झुकाना न आसान होगा।
इस वर्ष दीवाली फिर आ गई है,
आप दीपक जलायें पर ना बुझायें,
नशे की आदत को पहले भगाओ,
तन-मन का अँधेरा पहले मिटाओ।
घृणा द्वेष ईर्ष्या का है बोलबाला,
अहंकार सबके दिलों में है फैला,
स्नेह की डोर से इन सबको हराओ,
तन-मन का अँधेरा पहले मिटाओ।
आबादी विश्व की बढ़ती जा रही है,
हमारी ग़रीबी भी बढ़ती जा रही है,
ग़रीबी मिटाओ जनसंख्या घटाओ,
तन-मन का अँधेरा पहले मिटाओ।
जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा,
ताक़त बढ़ाओहमारी सीमासुरक्षा,
आदित्य शपथ लो,एकता बढ़ाओ,
तन-मन का अँधेरा पहले मिटाओ।
- कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
More Stories
आदर्श वेल्फेयर सोसाइटी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, अशोक कुमार सिंह बने अध्यक्ष
डीएम ने किया कटहरा शिव मंदिर का निरीक्षण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं का लिया जायजा
इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला: बिना ठोस वजह पति से अलग रहने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता