Tuesday, December 23, 2025
Homeमहाराष्ट्रथॉट्स ऑफ आंबेडकर पुस्तक का विमोचन समारोह 18 अक्टूबर को

थॉट्स ऑफ आंबेडकर पुस्तक का विमोचन समारोह 18 अक्टूबर को

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)l डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर लेखन व भाषण जिसे महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रकाशित किए गए ग्रन्थ मालिका के खंड क्रमांक 18 भाग 1 इस खंड का बहुत ही बारीकी से निरीक्षण कर विविध विचारों को संकलित किए हुए, नामदेव साबले की थॉट्स ऑफ आंबेडकर पुस्तक का विमोचन समारोह प्रख्यात साहित्यकार और वरिष्ठ आंबेडकरी नेता अर्जुन डांगले के द्वारा संपन्न होगा।

उक्त कार्यक्रम शुक्रवार 18 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजे मुंबई प्रेस क्लब सभागृह में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता दलित पैंथर (एनएलडी) के केंद्रीय अध्यक्ष और आंबेडकरी नेता सुरेश केदारे करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में दैनिक सार्वभौम राष्ट्र के संपादक प्रो प्रेमरत्न चौकेकर उपस्थित रहेंगे।
मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार और लेखक दिवाकर शेजवल, वर्कशॉप पत्रिका के संपादक सुनील कदम और साहित्यिक विचारक राजू रोटे शामिल होंगे। कार्यक्रम का संचालन पंकज चालके और प्रस्ताविक नामदेव साबले करेंगे।समारोह में समाज भूषण पुरस्कार से सम्मानित सोना कांबले दिगंबर वानखेड़े, संतोष भालेराव, अशोक रणदिवे, आत्माराम आह्वाड, विजय शिरसागर, मंजप्पा गौड़ा, सुरेश कुमार बिंद, संजय लांडगे, अजय ठोंबे, प्रदीप गुंजाल, रवींद्र म्हस्के, गौतम गायकवाड़, वेंकटेश गोसाई, राहुल कांबले ,सागर ठाकुर, गौतम कस्बे, रफीक शेख, एमबी रणदिवे , समाज भूषण विजय मोरे, एडवोकेट कनिष्क साबले सहित बड़ी संख्या में साहित्यकार और बुद्धिजीवी उपस्थित रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments