July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसटीएम गोरखपुर यूनिट ने 1 लाख इनामियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
एसटीएफ गोरखपुर यूनिट में 100000 इनामिया को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया । बुधवार तड़के जनपद- मथुरा के थाना फरह क्षेत्र में लगभग 5.20 बजे मुख्तार अंसारी एवं बिहार के माफिया शहाबुद्दीन और अन्य गिरोहों के लिए भाड़े पर हत्या करने वाला कॉंट्रैक्ट किलर एवं मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह एवं उसके पुलिस सुरक्षा कर्मी की सनसनीखेज हत्या करने वाला व 1 लाख का इनामी बदमाश व 3 दर्जन से अधिक आपराधिक इतिहास पंकज यादव निवासीं ग्राम तहिरापुर थाना रानीपुर जनपद मऊ डीके शाही एवं एसटीएफ गोरखपुर की टीम से मुठभेड़ मे घायल हुआ, जिसे तत्काल चिकित्सा हेतु नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मौके से 1 अदद पिस्टल 32 बोर व 1 अदद रिवॉल्वर 1 दोपहिया गाड़ी बरामद हुई हैं जबकि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा। जिसकी तलाश आस पास के थाना क्षेत्रों में की जा रही हैं।