सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।33/11विद्युत उपकेंद्र सलेमपुर के जेई उमेश चंद का फोन कभी नहीं उठता।फाल्ट होने पर या बिजली की कोई भी समस्या होने पर सलेमपुर जेई फोन नही उठाते ऐसे में उपभोक्ता को अपनी बात कहनी हो तो किससे कहें हालाकि पत्रकार साथियों द्वारा भी किसी खबर की पुष्टि हेतु अगर फोन किया जाए तो उनका फोन नही उठता ना ही वो काल बैक करते है ऐसे में जेई की इस सुस्ती से लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।एक पत्रकार को लोगो ने अपनी इस समस्या को फोन कर बताया।जिसपर प्रकार द्वारा कई बार इनको फोन किया गया लेकिन इनके द्वारा फोन उठाने की जहमत नहीं उठाई गई।उपभोक्ता की समस्या सुनना तथा उसका निराकरण करना उनका कर्तव्य है परंतु लोग कहे तो किससे सवाल खड़ा होता है की फोन नही उठता। शहर के किसी भी गली मोहल्ले अगर बिजली समस्या हो जाए तो उसे ठीक करवाने के लिए आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।विभाग के कर्मचारियों और जेई के इस चक्कर में लोगों की बिजली समस्या घंटों तक ठीक नहीं हो पाती और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि