Wednesday, October 29, 2025
Homeमहाराष्ट्रकुर्ला (प.) फिनिक्स माल स्थित अवैध आरएमसी प्लांट के विरुद्ध महाराष्ट्र राज्य...

कुर्ला (प.) फिनिक्स माल स्थित अवैध आरएमसी प्लांट के विरुद्ध महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज

समाजसेवक संजय दिनानाथ तिवारी ने अनुशासनात्मक कारवाई करने की मांग की,

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)
एल विभाग महानगरपालिका प्रभाग -164 अंतर्गत फिनिक्स माल के पिछे स्थित सुंदरबाग मुख्य मार्ग कमानी कुर्ला (प.)मे अवैध तरिके से चल रहे आरएमसी सिमेंट मिक्चर प्लांट के विरुद्ध महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) एवं मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा रहिवासी क्षेत्र में स्थित व्यवसायिक आर एमसीप्लांट को अनाधिकृत रूप से दिए गए परमिशन एवं स्थानिक लोगों को व्यवसायिक आरएमसी प्लांट द्वारा हो रहे प्रदूषण, स्वास्थ्य और मानवाधिकार सबंधित समस्याओं के खिलाफ स्थानिक समाजसेवक संजय दीनानाथ तिवारी के माध्यम से उनके मुंबई उच्च न्यायालय के वकील पंकज कुमार मिश्रा और आशीष राय द्वारा महाराष्ट्र राज्य मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज की गई है ।
संजय तिवारी ने मानवाधिकार आयोग में दर्ज शिकायतों में आरएमसी प्लांट को अनाधिकृत रूप से दिए गए परमिशन की जांच करवाने और विस्तृत रिपोर्ट मंगाकर कार्रवाई करने की मांग की है इसके साथ ही संजय तिवारी द्वारा दर्ज शिकायत व मोर्चे की अनदेखी करने और जानबूझकर कार्रवाई न करने हेतु बीएमसी एवं एमपीसीबी अधिकारियों के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की भी मांग की है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments